माननीय महानुभाव,

           हमें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि बैंक 66वां वर्ष पूरा कर अपने सक्षमता की ओर बढ़ते हुए पूर्णतः सी॰बी॰एस॰ प्लेटफार्म में आकर 30 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों की सेवा पूर्ण लगन से कर रही है । इसी कड़ी में सभी शाखाओं में ऑनलाईन आर॰टी॰जी॰एस॰/एन॰ई॰एफ॰टी॰ कार्य प्रारंभ किया जा चुका है । अमानतदारों एवं ऋणी सदस्यों को एस॰एम॰एस॰ के माध्यम से राशि जमा/नामे की सूचना सीधे मोबाईल पर भेजने की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है । बैंक द्वारा ई-स्टाम्पिंग का कार्य जगदलपुर, एवं कांकेर में प्रारंभ कर निकट भविष्य में सभी जिला मुख्यालय में प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है ।

           बैंक के अमानतदारों को और अधिक सुविधा प्रदान करने ए॰टी॰एम॰ कार्ड सुविधा एवं किसान क्रेडिट कार्ड के ऋणी सदस्यों को रूपे के॰सी॰सी॰ डेबिट कार्ड 31 मार्च 2015 तक दिये जाने प्रक्रिया अंतिम चरण में है ।

          बैंक अपनी 178 लैम्‍प्‍स के माध्यम से ऋण वितरण कार्य करती है । बैंक के 296 सदस्य हैं जिनके माध्यम से बैंक अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन कराती है । संभाग के कुल 655424 कृषक परिवार में से 419373 कृषक लैम्‍प्‍स एवं पैक्स के सदस्य है । बैंक की अंशपूंजी 2127.79 लाख हो गई है । रक्षित कोष एवं अन्य निधियाँ ₹ 7485.37 लाख है । 31 मार्च 2014 पर बैंक की अमानतें ₹ 39142.63 है । 31.03.2013 पर बैंक की कुल संचित लाभ ₹ (+)622.78 लाख था जो 31.03.2014 पर बढ़कर ₹ (+)727.77 लाख संचित लाभ हुआ है । आलोच्य वर्ष में कृषि कार्य हेतु अल्पकालीन ऋण ₹ 23145.09 लाख एवं मध्यकालीन ऋण ₹ 223.95 लाख वितरण किया गया । नकद ऋण वितरण के साथ वर्ष 2013-2014 में कुल 46524 टन रासायनिक खाद एवं 23237.42 क्विंटल उन्नत बीज वितरण किया गया है ।

         आलोच्य वर्ष में बैंक की फसल ऋण की मांग ₹ 32149.97 लाख के विरूद्ध 24262.31 लाख वसूली आई है । वसूली का प्रतिशत 75.47% रहा है ।

बैंक लाभ की स्थिति में है एवं भविष्य में भी बैंक लाभ की स्थिति में रहेगी ।

            वर्ष 2013-2014 के अंकेक्षण प्रतिवेदन में बैंक को ‘‘ब” वर्ग प्रदान किया गया है ।

           बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, छ॰ग॰ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर, भारतीय स्टेट बैंक उत्तर बस्तर कांकेर, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, एवं जिला बस्तर के भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा एवं सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं खाद्य विभाग, मार्कफेड के अधिकारियों से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ है, इसके लिए हम उनके आभारी है ।

         बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारीगण भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होनें बैंक नीतियों एवं कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से गति प्रदान करने में पूर्ण समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया ।

          उन सभी सम्माननीय अमानतदारों एवं ग्राहकों के प्रति भी हम हृदय से आभारी हैं, जिन्होनें बैंक के विकास में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया । माननीय बैंक प्रतिनिधियों के भी आभारी है, जिन्होनें अब तक बैंक के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है ।

           भविष्य में भी आप सबका मार्गदर्शन एवं सहयोग बैंक को निरन्तर प्राप्त होता रहेगा, इसी अपेक्षा और विश्वास के साथ ....

धन्यवाद !
जय सहकार
के०एस० ध्रुव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,
जगदलपुर
Home    |    Employee corner    |    Tender    |    Contact us    |    Reset Mail    |    Hindi Site