Officer In-charge
CEO
Name:
Contact No.:
Email ID:
Query
Click for new image
Introduction
पंजीयक सहकारी संस्थाऐं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक/निर्वाचन/न.क्र. 47/2022/2759/नवा रायपुर दिनांक 02.08.2022 के द्वारा श्री शंकर ध्रुवा को बैंक का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है । जिसके परिपालन में मान. श्री शंकर ध्रुवा द्वारा दिनांक 04.08.2022 को बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करते हुये बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा की गई ।
हमें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि बैंक 66वां वर्ष पूरा कर अपने सक्षमता की ओर बढ़ते हुए पूर्णतः सी०बी०एस० प्लेटफार्म में आकर 30 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों की सेवा पूर्ण लगन से कर रही है। इसी कड़ी में सभी शाखाओं में ऑनलाईन आर०टी०जी०एस०/एन०ई०एफ०टी० कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। अमानतदारों एवं ऋणी सदस्यों को एस०एम०एस० के माध्यम से राशि जमा/नामे की सूचना सीधे मोबाईल पर भेजने की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है ।
0% ब्याज दर पर कृषि कार्य हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹3 लाख रूपये तक का ऋण सुविधा।
कृषि से सम्बद्ध मध्यकालीन ऋण 3 एवं 5 वर्ष हेतु (ड्रिप एरिगेशन, स्प्रिंकलर, सिंचाई, कुँआ, पंप, ट्यूबवेल आदि)1% ब्याज दर पर ऋण अधिकतम ₹3 लाख।
दीर्घावधि ऋण (ट्रैक्टर एवं ट्रॉली)
कृषि से सम्बद्ध मध्यकालीन ऋण (पशुपालन, डेयरी कुक्कुट पालन, मछली पालन, सूकर पालन आदि (1% ब्याज दर पर ऋण)
अपना घर योजनान्तर्गत - आवास ऋण ₹25 लाख रूपये।
उच्च शिक्षा ऋण सुविधा उपलब्ध।
व्यक्तिगत ऋण सुविधा उपलब्ध।
लॉकर सुविधा उपलब्ध (जगदलपुर, बचेली, दंतेवाड़ा)
RTGS/NEFT, SMS अलर्ट सुविधा उपलब्ध है तथा -स्टाम्पिंग सुविधा।
Home    |    Employee corner    |    Tender    |    Contact us    |    Reset Mail    |    Hindi Site